शहडोल:जयसिंहनगर के सीएम राइज स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

शहडोल। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद पंचायत जयसिंहनगर के स्थानीय  सीएम राइज विद्यालय जयसिंहनगर के प्रांगण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  उक्त कार्यक्रम मे जनपद पंचायत अध्यक्ष मालती सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी तथा  स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा सलामी भी दी गई। 

कार्यक्रम के दौरान, अनुविभागीय अधिकारी जयसिंहनगर श्रीमती प्रगति वर्मा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत  अशोक मरावी,  तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य, तथा विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।