पीएम आवास योजना के तहत 01 लाख लोगों को मिला पक्का मकान
शहडोल 27 अगस्त 2024- पक्का मकान मिलने से अब लोग बेघर और अस्थायी आवास की समस्याओं से निजात पा सकेंगे। पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को सर्व सुविधाओं से युक्त और सुरक्षित आवास प्रदान किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को शहडोल जिले में प्राथमिकता के साथ दिलाया जा रहा है, लोगों उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन योजना के तहत लोगों को पक्का मकान प्रदाय किया जा रहा है। शहडोल जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 16 पात्र हितग्राहियों को पक्का आवास उपलब्ध करा चुके है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन ने बताया कि पूर्ण आवासो में जनपद पंचायत ब्यौहारी में 18753, बुढार में 25394, गोहपारू में 14614, जयसिंहनगर में 25032 एवं सोहागपुर के 16223 आवास शामिल है। उन्होंने बताया कि वर्गवार पूर्ण आवासों में अनुसूचित जनजाति के 58932, अनुसूचित जाति के 9255 एवं अन्य वर्ग के 31829 परिवार शामिल है। जिले कि 23 ग्राम पंचायतें जिनके द्वारा शत् प्रतिशत लक्ष्य अनुसार आवास पूरे किये गये है एवं 12 ग्राम पंचायतों द्वारा 500 से अधिक आवास पूर्ण कराये गये है। जिले में ग्राम पंचायत कुआं द्वारा सर्वाधिक 1029 आवास पूर्ण कराये गये है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2016-17 से जिले में लागू हैं। योजना के अर्न्तगत जिले में 103713 आवास स्वीकृत किये गये हैं।

0 Comments