कलेक्टर ने स्वीकृत की आर्थिक सहायता राशि 



शहडोल 30 अगस्त 2024- कलेक्टर डाॅ. केदार सिंह ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह की अनुशंसा पर उपचार हेतु श्रीमती किरण गुप्ता पति श्री राजेंद्र गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 28 पुरानी बस्ती शहडोल को 1 लाख रूपये, संसदीय क्षेत्र शहडोल की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की अनुशंसा पर श्री नीरज कुमार कोरी पिता श्री अरुण दास कोरी निवासी सरकारी टोला धनपुरी जिला शहडोल को 40 हजार रुपए तथा विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल की अनुशंसा पर रोहित साहू पिता श्री राजेश साहू निवासी ग्राम चरका तहसील ब्यौहारी को उपचार हेतु 45 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है।